
Ujjain Mahakal Temple : धीरेन्द्र शास्त्री ने किये श्री महाकालेश्वर भगवान् के दर्शन...वीडियो हुआ वायरल
Ujjain Mahakal Temple : गर्भ गृह में पहुंचकर किया पूजन अभिषेक, लिया बाबा का आशीर्वाद।
उज्जैन, राजेश व्यास
Ujjain Mahakal Temple : बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उज्जैन पहुंचे और श्री महाकालेश्वर भगवान् का मंदिर पहुंचकर पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया इस दौरान मंदिर समिति की और से उनका सम्मान भी किया गया
Ujjain Mahakal Temple : दरसल धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इंदौर में कथा चल रही हे जहा वे इंदौर से सीधे उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किये और भोग आरती में शामिल हुए इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संत धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की आज भगवान् श्री महाकालेश्वर का दर्शन करने का
सौभाग्य मिला है बाबा महाकाल 12 ज्योतिर्लिंगों में अद्भुत पीठ है यहाँ की प्राचीन परम्परा अद्भुत हे प्राचीन हे बनी रहे बाबा महाकाल की छत्र छाया में खड़े होकर सरकार से करेंगे की यहाँ की परम्परा से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए ताकि इसी प्रकार चलती रहे
और यहाँ की ऊर्जा सामर्थ्यता यहाकि ताकत ऐसी ही बनी रहे धर्म विरोधियो की ठठरी बने। इसी दौरान बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मतदान को लेकर कहां की जो मतदान का परिषद गिर रहा है यह बड़ी चिंता का विषय है।
सभी से अपील की है कि 13 मई को पहले सब मतदान करें फिर जलपान करें।महाकाल दर्शन के बाद शास्त्री उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निवास पर उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.