
UGC NET Result 2025:
UGC NET Result 2025: नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट कल, 22 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।
NTA ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल “X” पर यह जानकारी साझा की कि जून सत्र के नतीजे 22 जुलाई को जारी होंगे। इससे पहले, प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 6 से 8 जुलाई तक का समय दिया गया था। अब रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ मार्क्स भी घोषित किए जाएंगे। कट-ऑफ सूची श्रेणीवार और विषयवार होगी तथा यह दोनों श्रेणियों केवल सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ + सहायक प्रोफेसर के लिए जारी की जाएगी।
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद सबमिट बटन दबाने पर स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट भी किया जा सकता है।
यूजीसी नेट परीक्षा भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता तय करने तथा पीएचडी में दाखिले हेतु वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इस बार कुल 85 विषयों के लिए परीक्षा कराई गई थी। पिछले सत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 48,161 उम्मीदवार सफल हुए थे। इस बार कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,49,490 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.