
Trump Tariffs
Trump Tariffs: नई दिल्ली। भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे की शानदार बढ़त के साथ 84.96 पर पहुंच गया। दिसंबर 2024 के बाद पहली बार रुपया 85 से नीचे आया है।
वैश्विक मंदी की चिंताओं और डॉलर में भारी कमजोरी के बीच रुपये ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। ट्रंप टैरिफ के असर से कमजोर पड़े डॉलर के सामने रुपया मजबूती से डटा रहा, जिससे उभरते बाजारों की मुद्राओं को भी बल मिला।
Trump Tariffs: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.07 पर खुला और तेजी के साथ 84.96 प्रति डॉलर तक गया, जो पिछले बंद भाव 85.30 से 34 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। गुरुवार को रुपया 85.30 पर बंद हुआ था। इस बीच, डॉलर सूचकांक 0.42% गिरकर 101.64 पर पहुंच गया।
Trump Tariffs: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.84% की कमी के साथ 69.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 2,806 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे वे शुद्ध बिकवाल बने रहे।
1 thought on “Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ के बीच भारतीय रुपये की जोरदार वापसी, जानें डॉलर का ताजा भाव”