
Share Market Update : रुझानो से शेयर मार्केट धड़ाम....वीडियो वायरल
Stock Market: नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक और भारतीय शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल मच गई। गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई, जहां टोक्यो का निकेई 225 इंडेक्स 3.4% टूटा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.9% लुढ़का और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 1.8% गिरकर 7,793 अंकों पर बंद हुआ।
Stock Market: टैरिफ के असर से भारतीय बाजार भी प्रभावित हुए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 805.58 अंक (1.05%) गिरकर 75,811.86 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 182.05 अंक (0.78%) टूटकर 23,150.30 पर कारोबार कर रहा था। ट्रंप ने भारत पर 52% टैरिफ की तुलना में 26% जवाबी शुल्क लगाने को “उदार” करार दिया।
Stock Market: विशेषज्ञों के मुताबिक, इस टैरिफ से ऑटो, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने से निवेशकों में चिंता देखी जा रही है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि 9 अप्रैल से टैरिफ लागू होने के कारण आने वाले दिनों में बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
2 thoughts on “Stock Market: ट्रंप के टैरिफ एलान से वैश्विक और भारतीय बाजारों में हलचल, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट”