रायपुर। 183 अधिकारियों -कर्मचारियों का तबादला : नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ स्टेट गवर्नमेंट ने थोक में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। पूरे राज्य में ऐसे कुल 183 अधिकारी -कर्मचारी हैं जिनकी नवीन पदस्थापना की गई है। इनमें उपायुक्त, सहायक संचालक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO), उप अभियंता, लेखपाल और हेल्पर जैसे विभिन्न स्तर के कर्मचारी शामिल बताये जा रहे हैं।
183 अधिकारियों -कर्मचारियों का तबादला : जानें कौन कहाँ से किधर
प्रदेश सरकार ने व्यापक स्तर पर सरकारी अधिकारियों -कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है। इसका आदेश भी बाकायदा जारी हो चुका है। तबादलों की खबर लगते ही तमाम लोगों में हलचल मची हुई है। हर कोई ये जानना चाहता है कि कहीं उसका तबादला तो नहीं हुआ है ? अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपको इस पूरे आदेश की कॉपी ही दिखाए दे रहे हैं।
देखिए तबादले के आदेश की कॉपी –
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.