
पुलिस महकमें में भी दौड़ी तबादला एक्सप्रेस : 13 निरीक्षक और 7 सब इन्स्पेक्टर बदले...
राजनांदगांव : पुलिस महकमें में भी दौड़ी तबादला एक्सप्रेस : तबादला एक्सप्रेस इस बार जिले के पुलिस महकमें में दौड़ी। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने 13 थानों में जमें निरीक्षकों और 7 सब इंस्पेक्टर्स का स्थानांतरण कर दिया है। एसपी के आदेश से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जानकार इसको पुलिसिंग को चुस्त -दुरुस्त रखने की कवायद के तौर पर देख रहे हैं।
पुलिस महकमें में भी दौड़ी तबादला एक्सप्रेस : कौन कहाँ से किधर
नई तबादला सूची के मुताबिक़ – प्रभारी यातायात अजय खेस को पुलिस लाइन में भेजा गया है। टीआई नंद किशोर गौतम को एसपी कार्यालय से प्रभारी यातायात, मिलन सिंह को बोरतलाव से डीआरजी, ओमप्रकाश ध्रुव को डीआरजी से प्रभारी कंट्रोल रूम, उपेंद्र कुमार शाह को डोंगरगांव से बोरतलाव स्थानांतरित किया गया है । तो वहीं अवनीश श्रीवास को रक्षित केंद्र से डोंगरगांव, संजय बरेठ को कोतवाली से चिखली, रामेंद्र सिंह को सोमनी से कोतवाली, टीआई एमन साहू को रक्षित केंद्र से बसंतपुर, बसंतपुर के टीआई सत्यनारायण देवांगन को थाना प्रभारी सोमनी, सीआर चंद्रा को एसपी कार्यालय भेजा गया है ।
इसके आलावा मनीष ध्रुवे को चौकी प्रभारी सुकुलदैहान, राकेश मन्नाडे को सुकुलदैहान से रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है, जबकि एसआई राकेश पटेल को बागनदी से बसंतपुर, देवादास भारती को बसंतपुर से बागनदी, ईशा ओगरेक को महिला प्रकोष्ठ से लालबाग में पदस्थ किया गया है।