Trains Cancelled : रायपुर : रेल हादसे के कारण आज भी ट्रेन रहेगी कैंसिल..6 ट्रेनें रहेगी कैंसिल. 7 ट्रेन चलाई जा रही परिवर्तित मार्ग से.. देश राम तक पटरी सुधार नहीं होने के कारण ट्रेन की गई कैंसिल.
रुद्द गाड़ियां
01. 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस
02. 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस
03. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
04. 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
05. 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
06. 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस
दुसरे रास्ते से चलने वाली गाडियाँ :-
01. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी ।
02. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी – चांडिल-टाटा होकर चलेगी ।
03. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई –हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल…..
04. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
05. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलेगी ।
06. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
07. दिनांक 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा – मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.