Railway News
Train Cancelled: नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे रहने वाले हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से जुड़ी 7 एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 26 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक अलग-अलग तिथियों में संचालित नहीं होंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में चल रहे बड़े तकनीकी कार्य को देखते हुए लिया गया है।
दरअसल, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट – बल्लारशाह रेल खंड पर तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग का कार्य जारी है। इस दौरान नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जो भविष्य में ट्रेनों की गति और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। हालांकि, इस कार्य के चलते ट्रेन संचालन पर अस्थायी असर पड़ रहा है।
रद्द की गई ट्रेनों में कोरबा कोचुवेली, सिकंदराबाद रक्सौल और पटना चलपल्ली जैसी लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जिलों के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी। खासतौर पर नौकरीपेशा लोग, छात्र और दूरदराज की यात्रा करने वाले यात्री प्रभावित होंगे।
Train Cancelled: रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है, बल्कि उनके मार्ग बदले गए हैं या उन्हें देरी से चलाया जाएगा। यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस को कुछ तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जबकि दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित समय से देरी से रवाना होगी।
Train Cancelled: रद्द ट्रेनों की सूची-
Train Cancelled: रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार कुल सात ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 22647 कोरबा–कोचुवेली एक्सप्रेस 28 और 31 जनवरी तथा 4, 7, 11 और 14 फरवरी को संचालित नहीं होगी, जिससे इसके कुल छह फेरे रद्द रहेंगे। वहीं 22648 कोचुवेली–कोरबा एक्सप्रेस 26 और 29 जनवरी के साथ-साथ 2, 5, 9 और 12 फरवरी को रद्द की गई है, इसके भी छह फेरे प्रभावित होंगे।
इसके अलावा 07005 सिकंदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस 26 जनवरी तथा 2 और 9 फरवरी को नहीं चलेगी, जबकि 07006 रक्सौल–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 जनवरी, 5 फरवरी और 12 फरवरी को रद्द रहेगी, जिससे दोनों ट्रेनों के तीन-तीन फेरे प्रभावित होंगे।
Train Cancelled: लंबी दूरी की 03253 पटना–चलपल्ली एक्सप्रेस 26 और 28 जनवरी के अलावा 2, 4, 9 और 11 फरवरी को रद्द की गई है, इसके कुल छह फेरे नहीं चलेंगे। वहीं 07255 चलपल्ली–पटना एक्सप्रेस 28 जनवरी, 4 फरवरी और 11 फरवरी को तथा 07256 चलपल्ली–पटना एक्सप्रेस 30 जनवरी, 6 फरवरी और 13 फरवरी को रद्द रहेगी, जिससे इन दोनों ट्रेनों के तीन-तीन फेरे प्रभावित होंगे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और रूट की जानकारी जरूर प्राप्त करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






