
Toxic Movie : मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' का धमाकेदार अपडेट जल्द....
Toxic Update : कन्नड़ सुपरस्टार यश 8 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, और इस मौके पर वे अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ से जुड़ा खास अपडेट भी लेकर आ रहे हैं। हाल ही में यश ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का लंबे समय से हो रहा है इंतजार
KGF फेम यश की इस अपकमिंग फिल्म का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई। काफी समय से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं था, लेकिन अब यश ने अपने फैंस को खुश करते हुए इस पर अनाउंसमेंट की है।
पोस्टर में दिखा इंटेंस लुक
यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘टॉक्सिक’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वे एक कार के पास सूट पहने और कैप लगाकर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ लिखा है, ‘उसे आजाद करना है।’ वहीं, पोस्टर पर यह भी लिखा गया है, ‘उसकी बेकाबू उपस्थिति आपके अस्तित्व का संकट है, रॉकिंग स्टार यश।’
8 जनवरी को मिलेगा बड़ा अपडेट
यश ने अपने फैंस को बर्थडे का तोहफा पहले ही देते हुए पोस्ट में 8 जनवरी की तारीख और सुबह 10:25 का समय भी लिखा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन फिल्म ‘टॉक्सिक’ से यश का फर्स्ट लुक रिलीज किया जाएगा। यश की इस पोस्ट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
यश की इस पोस्ट पर फैंस ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। किसी ने लिखा, “इसी अपडेट का इंतजार था,” तो किसी ने कहा, “अब सारी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटेगा।”
कियारा और नयनतारा होंगी यश के अपोजिट?
फिल्म में यश के अपोजिट कियारा आडवाणी और नयनतारा के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस बार यश का जन्मदिन सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खास होगा। सभी को ‘टॉक्सिक’ के बड़े अपडेट का बेसब्री से इंतजार है।