
Toothache Home Remedies
Toothache Home Remedies: नई दिल्ली : दांत का दर्द मामूली नहीं होता, खासकर जब यह अचानक और रात के समय शुरू हो जाए। चेहरे की सूजन, तेज़ जलन और खाना चबाने में तकलीफ जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। हालांकि, हर बार पेन किलर लेने की बजाय कुछ घरेलू उपाय आपकी परेशानी को जल्दी दूर कर सकते हैं और वो भी बिना साइड इफेक्ट के। आइए जानते हैं कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे जो दांत के भयंकर दर्द से राहत दिला सकते हैं।
1. नमक के पानी से कुल्ला करें
गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर दिन में 2–3 बार कुल्ला करने से न सिर्फ दर्द कम होता है, बल्कि मुंह के बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं। यह उपाय खासतौर पर तब कारगर होता है जब दांतों में फंसे खाने के कण दर्द की वजह बनें।
2. लौंग या लौंग का तेल
लौंग में मौजूद यूजेनॉल (Eugenol) दर्द निवारक और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। एक साबुत लौंग दर्द वाले दांत के पास दबाकर रखें या फिर रुई में लौंग का तेल लगाकर प्रभावित हिस्से पर रखें। कुछ ही मिनटों में राहत महसूस होने लगेगी।
3. लहसुन का प्राकृतिक गुण
लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन (Allicin) प्राकृतिक जीवाणुरोधी एजेंट होता है। एक लहसुन की कली कुचलकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं या धीरे-धीरे चबाएं। यह उपाय दांत के इन्फेक्शन और दर्द को कम करता है।
4. हल्दी, नमक और सरसों का तेल
ये तीनों सामग्रियां मिलकर एक असरदार पेस्ट तैयार करती हैं एक चुटकी हल्दी, थोड़ा सा नमक और कुछ बूंदें सरसों के तेल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दर्द वाले हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट बाद कुल्ला कर लें। यह मिश्रण सूजन और दर्द को जल्दी दूर करता है।
5. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में सूजन और दर्द कम करने की शक्ति होती है। रुई को पानी में भिगोकर हल्का निचोड़ लें, फिर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। इसे प्रभावित दांत पर रखें। आप चाहें तो बेकिंग सोडा और गुनगुने पानी से कुल्ला भी कर सकते हैं।