
Tonk Rajasthan Crime News
Tonk Rajasthan Crime News
ख़ूनी संघर्ष, कजोड गुर्जर-टोंक
Tonk Rajasthan Crime News : सदर थाना इलाके के अरनिया तिवाड़ी गांव में बाड़े के विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष का मामला सामने आया है…जहां एक पक्ष ने बाड़े के मामूली से विवाद के चलते दूसरे पक्ष की महिला और पुरुष पर लाठी डंडो से ताबड़तोड़ वार उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया…
Narayanpur Crime News : भोजन करते व्यक्ति की नक्सलियों ने की घोंटकर हत्या
Tonk Rajasthan Crime News : मामले में सदर थाना पुलिस की भी बड़ी लापरवाहीके सामने आई है..घायलों का कहना है की दो दिन पहले उन्होंने सदर थाने में मामले को लेकर लिखित में शिकायत दी थी…
लेकिन आरोप है की पुलिस ने मामले को पारिवारिक स्तर पर सुलझाने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड लिया… पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से दूसरे पक्ष ने लाठी डंडो से हमला कर महिलाओं सहित,7 जनो को बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया…
आरोप यह भी है की घटना के दौरान भी घायल पुलिस को फोन लगाते रहे लेकिन सूचना देने के एक घंटे बाद भी पूलिस मौके पर नहीं पहुंची….. सदर थाना पुलिस के घनश्याम नामक पुलिस कर्मी ने घायलों का नंबर ब्लेकलिस्ट कर दिया…..
हालांकि बाद में एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई…. घायलों का कहना है की गांव के कुछ लोगों ने बाड़े के विवाद को लेकर नामज़द आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया…