
टीआई की कार्रवाई: डीजल चोरी गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, 6 पुलिसकर्मी निलंबित.....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
टीआई की कार्रवाई: डीजल चोरी गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, 6 पुलिसकर्मी निलंबित.....
CG News : दीपका टीआई ने खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नवीन गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 6 पुलिसकर्मियों को उनके संदिग्ध गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया है।
22 दिसंबर को एसईसीएल गेवरा खदान के सुरक्षा अधिकारी ने दीपका पुलिस को सूचना दी थी कि बोलेरो वाहन (सीजी 12 बीएल 6960) में डीजल चोरी किया जा रहा था। सुरक्षा अधिकारी ने बोलेरो को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन डीजल चोर गैंग के सदस्य वाहन और चोरी किए गए डीजल के साथ फरार हो गए।
इस घटना के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने डीजल चोर गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर छापेमारी की और पुरुषोत्तम और नवीन गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2345 लीटर चोरी किया गया डीजल और 2 बोलेरो वाहन जब्त किए गए।
इस कार्रवाई के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के संदिग्ध आचरण का खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि साइबर सेल में पदस्थ हेड कांस्टेबल राजेश कंवर, आरक्षक रितेश शर्मा, हरदीबाजार थाना के आरक्षक कमल कैवत्र्य, तिलक पटेल, कुसमुंडा थाना के आरक्षक धीरज पटेल और त्रिलोचन सागर की भूमिका संदिग्ध थी। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल प्रभाव से इन सभी को निलंबित कर दिया।
यह कार्रवाई पुलिस की ईमानदारी और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया को दर्शाती है।