
Tilda Chemical Factory fire : कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बड़ा हादसा टला.....
तिल्दा : Tilda Chemical Factory fire : तिल्दा के बरतोली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संजय कैमिकल के मैन्युफैक्चरिंग गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
Tilda Chemical Factory fire : डीजल टैंकर सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
आग लगने के दौरान गोदाम में डीजल से भरा एक टैंकर मौजूद था। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा विस्फोट होने से टल गया।
घायल मजदूर का इलाज जारी
घटना में एक मजदूर झुलस गया, जिसे तुरंत तिल्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और अब उसे कालड़ा अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है।
दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत
- आग बुझाने के लिए दुर्ग, रायपुर और बजरंग पावर सहित कई निजी प्लांटों की करीब 10 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर तैनात हैं।
- दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन की सक्रियता
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी मौजूद हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
आग से नुकसान का आकलन
संजय कैमिकल के गोदाम में रखे कैमिकल्स के जलने से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। नुकसान का सही आंकलन आग पर काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद औद्योगिक इलाके में आसपास के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। आग की लपटें और धुएं का गुबार काफी दूर से देखा जा सकता है।