Check Webstories
Tikamgarh News : टीकमगढ़ संतोष कुशवाहा : टीकमगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में इस वक्त झोलाछाप डॉक्टरों का राज चल रहा, कई लोगों की जान लेने बाद भी इन झोलाछाप की दुकानें बेखौफ चल रही जिसपर प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा है
लोगों का कहना है की इनकी प्रशासनिक तंत्र अच्छी पकड़ होने के कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता है। आइए हम आपको इस खबर में झोलाछाप डॉक्टरों के मौत को तांडव बताते हैं।
झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण होने वाली मौतों के बारे में अगर देखा जाए तो पिछले एक साल में लगभग आधा दर्जन लोगों की जान गई है। पिछले एक साल में ग्राम अनगड़ा ,मडुमर , भेलसी, कुडिला , बम्होरी ,थाना बुडेरा
अंतर्गत ग्राम लार बंजरया, तहसील मोहनगढ़ के अनेक गाँवों समेत कई गांवों में अयोग्य झोलाछाप डॉक्टर द्वारा यमदूत बनकर लोगों की जान ले रहें है। आश्चर्य की बात यह है की इन पर कोई कार्यवाही नही होती
Tikamgarh News
और अगर कभी कभार कार्यवाही हो जाए तो एक सप्ताह के अंदर हरीझंडी दे दी जाती है । इन यमदूतों पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही के नाम पर जनता से मजाक किया जाता है। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की चलती बेखौफ दुकानों पर आम लोगों में चर्चा है कि सीएमएचओ से लेकर विभाग के अन्य अधिकारियों को झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मैनेज किया जाता है जिसके चलते प्रशाषन मूकदर्शक बना रहता है और ना ही इनपर कोई कार्यवाही की जाती है और अगर कभी कार्यवाही करना पड़े तो कार्यवाही के नाम पर मामूली खानापूर्ति करदी जाती है और कुछ दिनों बाद विभाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर दुकानों को खुलवादीया जाता है । दुकानों खुलना कहीं ना कहीं झोला छाप डॉक्टरों एवं प्रशासन की मिली भगत को साफ-साफ दिखता है ।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.