
Police Suspended
Ti suspended : गरियाबंद। जिले में पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था और अनुशासन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक (SP) निखिल राखेचा ने पाण्डुका थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ आम नागरिकों से अवैध पैसे के लेन-देन और पदीय कर्तव्यों में लापरवाही की शिकायतें मिली थीं।
Ti suspended : इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जय प्रकाश नेताम के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें अवैध वसूली और कर्तव्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप शामिल थे। प्रारंभिक जांच में ये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद SP निखिल राखेचा ने निलंबन का आदेश जारी किया।
Ti suspended : निलंबन के बाद जय प्रकाश नेताम को रक्षित केंद्र, गरियाबंद में अटैच किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है, जिसके नतीजे आगे की कार्रवाई तय करेंगे। SP निखिल राखेचा ने स्पष्ट किया कि जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।