KKR
KKR : नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। वॉटसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल अनुभव को देखते हुए टीम को उम्मीद है कि वे केकेआर को चौथी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
KKR : शेन वॉटसन ने अपने करियर में 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,000 से अधिक रन बनाए और 280 से ज्यादा विकेट लिए। वॉटसन ऑस्ट्रेलिया की 2007 और 2015 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2008 से 2020 तक 12 साल आईपीएल खेला और कुल 145 मैचों में चार शतक जड़े।
KKR : केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने वॉटसन की नियुक्ति पर कहा, “हम केकेआर परिवार में शेन वॉटसन का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। उनके अनुभव से टीम को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह फायदा मिलेगा। टी20 क्रिकेट में उनकी समझ विश्व स्तरीय है और हम उनके योगदान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

KKR : शेन वॉटसन ने केकेआर से जुड़ने पर कहा, “कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं कोचिंग टीम और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं और पूरी कोशिश करूंगा कि केकेआर एक और खिताब अपने नाम करे।”
KKR : केकेआर अब तक तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है- 2012, 2014 और 2024 में। 2021 में टीम रनर्स-अप रही थी। अब हेड कोच अभिषेक नायर और सहायक कोच शेन वॉटसन की जिम्मेदारी होगी कि वे टीम को चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






