
रायपुर: रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट की 1400 एमएम व्यास की रॉ वाटर पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज की मरम्मत के कारण 4 मार्च की शाम को शहर की 32 ओवरहेड टंकियों से पानी की सप्लाई बंद रहेगी। कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए लगभग 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इससे 150 एमएलडी क्षमता के 28 और 80 एमएलडी क्षमता के 4 ओवरहेड टैंकों में शाम को पानी का भराव नहीं हो सकेगा।
इसके चलते मंगलवार शाम को इन टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी। प्रभावित क्षेत्रों में भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, अवंति विहार, मोवा, सड्डू, रामनगर, कचना, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, बैरनबाजार नया, देवेंद्र नगर नया, संजय नगर और मोतीबाग जैसे इलाके शामिल हैं। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद 5 मार्च की सुबह से जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। नगर निगम ने नागरिकों से इस दौरान पानी का संयमित उपयोग करने की अपील की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.