फिर बड़ी मात्रा में नकली पनीर बरामद...आखिर सेहत से खिलवाड़ कब तक?.....
पिपरिया : नगर में अमानक स्तर की मिलावटी पनीर मावा सहित सहित मिठाइयों का व्यापार धड़ल्ले से चालू है लेकिन न तो प्रशासन की नजर इन दुकानदारों पर है न ही खाद्य विभाग की।
पिपरिया में भोपाल इंदौर से बस के द्वारा अमानक स्तर का मावा पनीर आ रहा है। जिसके ना तू बिल है ना ही यह जानकारी है कि यह किसका मावा पनीर है जब मीडिया ने ऑटो का पीछा किया तब पता चला कि है मावा पनीर किसका है।
ऑटो चालक से पूछा तो उसने भी पता बताने में इनकार किया लेकिन जब उसका पीछा किया तो वह उतारते हुए पकड़ा गया जिसकी खबर मीडिया ने पुलिस और खाद्य विभाग के
अधिकारियों को दी खाद्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर मालवा डेरी से 90 किलोग्राम पनीर व सूरज शर्मा निवासी पुरानी बस्ती से 80 किलोग्राम अमानक स्तर की मलाई बर्फी जप्त कर पनीर व मावा के जांच के लिए सैंपल लिए।
अब देखना यह है की सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट में खुलासा क्या होता है या खाद्य अधिकारी की मिली भगत से सब रफा दफा हो जाएगा कार्यवाही केवल एक दिखावा बनकर रह जाएगी जो कि नगर में अभी तक होते आ रहा है
बीते दिनों दीपावली के दिन भी एसडीएम तहसीलदार ने एक मिठाई दुकान से क्विंटलो की तादात में मिठाई जप्त कर नष्ट करवाई थी लेकिन आज तक उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
