नो एंट्री पर खड़ा था ट्रक और : ड्राइवर ने खोला केबिन तो कांप गया, जानें पूरा मामला
रायगढ़। नो एंट्री पर खड़ा था ट्रक और… : वो ट्रक ड्राइवर शहर के 18 नाले के पास नो एंट्री में ट्रक खड़ा कर रखा था। कुछ घंटों के बाद जब उसने ट्रक को चेक किया तो एक बारगी कांप गया।
उसने केबिन खोल दिया और उसका खलासी भी बदहवास सा आने – जाने वालों को कुछ बताने लगा। फिर क्या था देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग मोबाइल निकाल -निकाल कर रील बनाने लगे।
बाद में लोगों ने बताया कि ट्रक के केबिन में एक विशालकाय अजगर घुस कर बैठा था। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी।
नो एंट्री पर खड़ा था ट्रक और… : क्या था पूरा मामला
मौके पर मौजूद रहे लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक़ , रायगढ़ के 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा सा अजगर घुस गया। अजगर करीब 9 फीट लम्बा और काफी मोटा बताया जा रहा है।
Rajasthan High Court : 12 साल 8 महीने 21 दिन बाद जेल से बाहर आया आसाराम…..
पहले तो राहगीरों ने उसका वीडियो बनाया और फिर सर्प मित्र टीम को इसकी सूचना दी। सर्प मित्र टीम के विनितेश तिवारी और उनके साथियों ने थोड़ी से मशक्कत कर उसे पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ा। इलाके में अब भी इसकी चर्चा चल रही है। इसके आलावा ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
