'बंदिश बैंडिट्स 2' की स्क्रिप्ट ने दिलाई बचपन की यादें, शीबा चड्ढा ने साझा किया सीरीज से अपना खास जुड़ाव
इन दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस सीरीज़ में ऋत्विक भौमिक, नसीरुद्दीन शाह और शीबा चड्ढा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। खासतौर पर शीबा चड्ढा ने अपने किरदार ‘मोहिनी’ से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
शास्त्रीय संगीत से बचपन का गहरा नाता
हाल ही में शीबा चड्ढा ने इस सीरीज़ से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि शास्त्रीय संगीत के प्रति उनके बचपन के प्रेम ने उन्हें इस कहानी से भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। शीबा ने कहा, “दिल्ली में पली-बढ़ी होने के बावजूद, मैं हमेशा से ही पारंपरिक संगीत और कला की ओर आकर्षित रही। मेरे घर का माहौल शास्त्रीय संगीत और नृत्य से सराबोर था। मैंने कुछ समय के लिए ओडिसी नृत्य भी सीखा। बचपन में जहां मेरे दोस्त डिस्को संगीत सुनते थे, वहीं मैं अपनी बहन के साथ घर पर शास्त्रीय संगीत सुनती थी। यही लगाव मेरे जीवन का अहम हिस्सा बना रहा।”
‘बंदिश बैंडिट्स 2’ में मोहिनी का किरदार
शीबा चड्ढा इस सीरीज़ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं। यह किरदार उनकी असल जिंदगी के अनुभवों से भी मेल खाता है, क्योंकि शास्त्रीय संगीत के प्रति उनका जुड़ाव उनके प्रदर्शन में स्पष्ट झलकता है।

सीरीज़ की खासियत और कलाकार
‘बंदिश बैंडिट्स 2’ का निर्माण अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है। इस सीरीज़ में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। साथ ही, दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी और यशस्विनी दायमा जैसे नए कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

दुनियाभर में हो रही है स्ट्रीमिंग
यह सीरीज़ वर्तमान में भारत सहित दुनिया के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। दर्शकों को यह सीरीज़ अपनी संगीत प्रधान कहानी और दमदार अदाकारी के लिए बेहद पसंद आ रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






