
रायपुर : 'दुखी आत्मा पार्टी' की पीड़ा
रायपुर : ‘दुखी आत्मा पार्टी’ की पीड़ा : नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा क्या हुई, राज्य की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में किचकिच शुरू हो गई। राष्ट्रीय पार्टियों ने जिनको टिकट दी वे खुश तो बाकी नाखुश नज़र आ रहे हैं। उधर राज्य के बेमेतरा जिले के देवकर नगर पंचायत में जब योग्य लोगों की अनदेखी की गई तो फिर वहीं के कुछ युवाओं ने एक नई पार्टी का गठन कर लिया है। इसका नाम दिया गया गया है ‘दुखी आत्मा पार्टी’….। क्यों अचानक गाँव के लोगों को बनानी पड़ी ये ‘दुखी आत्मा पार्टी’ ? पार्टी बनाने के बाद इन लोगों ने क्या किया ?
‘दुखी आत्मा पार्टी’ की पीड़ा : क्या है पूरा मामला
दरअसल, बेमेतरा जिले के देवकर नगर पंचायत के शहरवासियों ने प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की ओर से बेहतर प्रत्याशी को टिकट नहीं देने से नाराज होकर एक नई पार्टी का गठन कर लिया और पार्टी को नाम दिया है ‘दुखी आत्मा पार्टी’ ।
दुखी आत्मा पार्टी नाम से गठित पार्टी बेमेतरा जिले में ही नहीं, पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हो रही हैै ।पार्टी के गठन के बाद पार्टी का अध्यक्ष सुरेश सीहोर को चुना गया है। पार्टी ने सभी 15 वार्ड के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी और सभी ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है ।
क्यों बना ली नई राजनीतिक पार्टी
असल में मामला जिले के देवकर नगर पंचायत का है। पंचायत के लोगों को शिकायत है कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियां वार्ड के उपयुक्त प्रत्याशी का चयन नहीं कर रही है और जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, वो सही नहीं है। बताया तो ये भी जाता है कि शिकायत के बाद भी जब प्रमुख पार्टियों ने सही उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया तो आक्रोशित शहरवासियों ने नई राजनीतिक पार्टी बना ली।
शहरवासियों ने बनाई “दुखी आत्मा पार्टी” (DAP)
रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस पार्टी की ओर से सही प्रत्याशी नहीं दिए जाने से नाराज होकर देवकर नगर पंचायत के निवासियों ने नई पार्टी का गठन कर लिया और सर्वसम्मति से सुरेश सीहोर को अध्यक्ष चुन लिया। पार्टी ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।
सभी प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बताया जा रहा है कि नई राजनीतिक दल के गठन के बाद पार्टी अध्यक्ष सुरेश सीहोर ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की और फिर सभी ने मंगलवार को बारी-बारी से नामांकन दाखिल किया। नईपार्टी के गठन और प्रत्याशियों द्वारा नामांक करने की खबर से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में हड़कंप मच गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.