
तिरुपति बालाजी प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया, संतों ने की जांच की मांग
हरिद्वार : बालाजी प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया, विश्वप्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया हुआ है।
दिगम्बर अखाड़े के सचिव बाबा हठयोगी सहित धर्मनगरी हरिद्वार के साधु-संतों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।
बाबा हठयोगी ने कहा कि प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलना सनातन धर्मावलंबियों की भावनाओं पर कुठाराघात है। भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करने के लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं
पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य के विरुद्ध सुनवाई आज
इसलिए वो आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल वहां बनने वाले प्रसाद की मात्रा सीमित की जाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए