
तेज रफ़्तार का दिखा कहर, माजदा ट्रक और ऑटो के बीच भिड़ंत से कई लोग हुए घायल....
सूरजपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के पचिरा गांव के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें माजदा ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ऑटो में सवार लोग नहावन कार्यक्रम से लौट रहे थे। आमने-सामने की टक्कर में ऑटो के परखचे उड़ गए और इसमें सवार 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 10 महिलाएं और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल सभी लोग ग्राम बरूल के निवासी हैं। हादसे के तुरंत बाद घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन 6 घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें अम्बिकपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।