
रायपुर: छत्तीसगढ़ में देश का पहला लिथियम माइंस स्थापित होने जा रहा है। इस संबंध में राज्य के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि कटघोरा क्षेत्र के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लिथियम का एक बड़ा भंडार पाया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस माइंस के लिए नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। सरकार द्वारा तय की गई दर से 76% अधिक दर पर इस माइंस को नीलाम किया गया है।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ लिथियम उत्पादन में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत बनाने की सोच का समर्थन करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में लिथियम का बड़ा योगदान होगा।
गौरतलब है कि लिथियम की खदानें पूरी दुनिया में सिर्फ 4-5 देशों में ही पाई जाती हैं, और छत्तीसगढ़ में कटघोरा क्षेत्र में देश का पहला लिथियम माइंस स्थापित किया जा रहा है। चीन की प्रगति में लिथियम का बड़ा हाथ रहा है, और अब छत्तीसगढ़ में इस खदान के खुलने से राज्य में बड़े पैमाने पर काम होंगे।
इसके अलावा, बस्तर क्षेत्र में भी लिथियम का बड़ा भंडार पाया गया है, और वहां भी उत्खनन कार्य जल्द ही शुरू होने की योजना है। मंत्री ने बताया कि कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में हीरा माइंस के लिए भी चर्चा की जा रही है।