
मंदिर हसौद बिजली विभाग
मंदिर हसौद। राजधानी रायपुर से लगे नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद स्थित बिजली विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता तथा अन्य कर्मचारियों के उदासीन एवं निष्क्रिय रवैए तथा ढीले-ढले काम-काज से नगरवासियों में अत्यधिक रोष है।
आए दिन विद्युत सेवा बाधित रहने एवं लोगों से नए विद्युत कनेक्शन को लेकर मनमानी पैसे कि उगाही किए जाने को लेकर नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के पार्षद अधिवक्ता अनुज मिश्रा ने चेयरमैन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी और डगनिया स्थित CSPDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर को लिखित शिकायत कर मामले से अवगत कराया है।
पार्षद ने बताया है कि रायपुर जिले के नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद स्थित बिजली विभाग कार्यालय में पदस्थ वर्तमान सहायक अभियंता नायक एवं कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार चंद्राकार और इनके सभी अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी राधास्वामी फिडर चेंज किए जाने या सेरीखेड़ी फीडर बदले जाने के नाम पर अनेकों बार कई-कई घंटों के लिए लाइट बंद कर देते हैं।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि रायपुर जिले के नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद स्थित बिजली ऑफिस अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा अत्यंत घटिया एवं निम्न स्तर कि सेवा दी जा रही है, जिसपर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर सेवा में सुधार किए जाने कि मांग की गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.