
The Batman Part 2
The Batman Part 2 : मुंबई: सुपरहीरो फिल्मों के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से जिस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था, आखिरकार उसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। बात हो रही है “द बैटमैन पार्ट 2” की, जिसमें एक बार फिर डार्क नाइट अपनी मौजूदगी से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहा है।
The Batman Part 2 : 1 अक्टूबर 2027 को रिलीज होगी फिल्म
साल 2022 में आई “द बैटमैन” को जबरदस्त सफलता मिली थी और इसके बाद से ही दर्शकों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था। अब डायरेक्टर मैट रीव्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। “द बैटमैन पार्ट 2” अब 1 अक्टूबर 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
The Batman Part 2 : स्क्रिप्टिंग पूरी, अब शूटिंग की बारी
हाल ही में मैट रीव्स और को-राइटर मैटसन टॉमलिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। पोस्ट में दोनों की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सामने आई है, जिसमें टेबल पर रखी स्क्रिप्ट पर ‘बैटमैन’ का लोगो साफ नजर आ रहा है। पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया, “Partners in crime (fighters)”, जिससे ये साफ हो गया है कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी।
The Batman Part 2 : रॉबर्ट पैटिनसन फिर बनेंगे बैटमैन
पहले पार्ट में रॉबर्ट पैटिनसन ने डार्क नाइट के किरदार को जीवंत कर दिया था। उनकी एक्टिंग, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और गहराई से बुनी कहानी ने इसे साल 2022 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल कर दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 772 मिलियन डॉलर की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे।
The Batman Part 2 : फैंस के लिए दो साल का इंतजार
हालांकि फिल्म की रिलीज में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन स्क्रिप्ट तैयार होने की खबर से फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार बैटमैन का मुकाबला किस खतरनाक विलेन से होगा और क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।