
Tesla's first showroom in India
Tesla’s first showroom in India: मुंबई। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला आखिरकार भारत में अपनी आधिकारिक एंट्री के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जुलाई 2025 को कंपनी मुंबई में अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ लॉन्च करेगी। इस शोरूम में ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को करीब से देख सकेंगे, उन्हें टेस्ट ड्राइव कर सकेंगे और ब्रांड की तकनीक व नवाचार का प्रत्यक्ष अनुभव ले सकेंगे।
Tesla’s first showroom in India: भारत में लंबे समय से थी एंट्री की तैयारी
एलन मस्क की अगुवाई वाली इस कंपनी की भारत में एंट्री की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। मार्च 2025 में टेस्ला ने मुंबई में शोरूम के लिए लीज समझौता किया था, जिसके बाद दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में स्थानों की पहचान और कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई।
Tesla’s first showroom in India: भारतीय EV बाजार में टेस्ला की दस्तक का क्या होगा असर
भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में टेस्ला की एंट्री को एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। जहां देश में पहले से ही कई देसी और विदेशी कंपनियां EV सेगमेंट में मौजूद हैं, वहीं टेस्ला का आना इस प्रतिस्पर्धा को नई दिशा देगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे न केवल उपभोक्ताओं के पास अधिक विकल्प होंगे, बल्कि तकनीकी नवाचार और प्रोडक्ट क्वालिटी में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
Tesla’s first showroom in India: टेस्ला की एंट्री से भारत के EV मिशन को मिलेगी रफ्तार
टेस्ला की भारत में एंट्री स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन प्रणाली को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार नीतिगत फैसले ले रही है, और टेस्ला का आना इस दिशा में वैश्विक विश्वास का प्रतीक बन सकता है।