
Terrorist attack on tourists in Pahalgam
Terrorist attack on tourists in Pahalgam: नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन पर्यटक और तीन स्थानीय हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Terrorist attack on tourists in Pahalgam: बता दें कि पहलगाम उसमें से एक ऐसा हिस्सा है। यहां पर पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मार्च में हुई बर्फबारी के बाद सैकड़ों की तदाद में पर्यटक यहां लगातार पहुंच रहे हैं। पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर पूर्व DGP एसपी वैद ने यह चिंताजनक खबर है। कुछ समय में अमरनाथ यात्रा भी आने वाली है और पहलगाम में ही बेस कैंप है।
Terrorist attack on tourists in Pahalgam: सूत्रों के मुताबिक, इलाके में फायरिंग की आवाज भी सुनी गई है। सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना में घायल पर्यटकों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की यह पहली घटना है जब आतंकियों की ओर से पर्यटकों को निशाना बनाया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.