
Tere Ishq Mein : 'रांझणा' के बाद धनुष 'तेरे इश्क में' सुनाएंगे प्यार की नई दास्तां...
मुंबई: Tere Ishq Mein : आनंद एल राय की आगामी फिल्म का नाम ‘तेरे इश्क में’ है, जिसका एक वीडियो 27 जनवरी को रिलीज किया गया था। अब 28 जनवरी को फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है। यह फिल्म एक दर्दनाक प्रेम कहानी पर आधारित होगी, और इसकी शुरुआत में ही एक दिल छूने वाला प्यार दर्शाया जाएगा। फिल्म की तुलना 2013 में आई ‘रांझणा’ से की जा रही है, जो एक शानदार लव स्टोरी थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, साथ ही इसके गाने भी बहुत पसंद किए गए थे। अब उसी फिल्म के मेकर्स ‘तेरे इश्क में’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें धनुष लीड रोल में होंगे।
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के लीड कास्ट का चेहरा अब रिवील कर दिया गया है, और फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। यह फिल्म एक दर्दनाक लव स्टोरी को दर्शाती है, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है।
Tere Ishq Mein : ‘तेरे इश्क में’ के दो वीडियो रिलीज हो चुके हैं। पहले वीडियो में ‘कुछ प्रेम कहानियां आग की लपटों से शुरू होती हैं’ यह लिखा हुआ था। इसमें दिखाया गया कि एक आशिक (धनुष) हाथ में शराब की बोतल और मुंह में सिगरेट लिए अपनी प्रेमिका के लिए कुछ कहता हुआ आता है और आग लगाता है। वीडियो के अंत में एक लड़की की आवाज आती है, और दर्शकों में यह सवाल उठता है कि यह लड़की कौन है। अगले दिन यानी 28 जनवरी को एक नए वीडियो के जरिए लीड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम सामने आया है।
कृति सेनन के साथ धनुष की जोड़ी को लेकर अब फिल्म के फैंस उत्साहित हैं। 28 जनवरी को रिलीज हुए एक वीडियो में यह दिखाया गया कि कृति सेनन पेट्रोल हाथ में लेकर उसे अपने ऊपर डालती हैं और फिर सिगरेट पीती हैं। इस वीडियो में कृति सेनन कहती हैं, “तुम्हें मोहब्बत है मुझसे ये जानती हूं मैं, इश्क मुझे भी तुमसे हो ये जरूरी तो नहीं…”
Tere Ishq Mein : फिल्म में कृति सेनन ‘मुक्ति’ और धनुष ‘शंकर’ के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे और संगीत एआर रहमान देंगे। कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। यह फिल्म कलर येलो प्रोडक्शन और टी-सीरीज के बैनर तले बनी है और 25 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.