
Tere Ishq Main: कृति सेनन और धनुष ने 'तेरे इश्क में' के सेट पर खेली होली, तस्वीरें वायरल...
मुंबई: Tere Ishq Main: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में कृति ने इस फिल्म के सेट से होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फिल्म में कृति के साथ साउथ सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर होली की रंगीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह धनुष और फिल्म के निर्माता आनंद एल राय के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ कृति ने लिखा, “लाइट्स, कैमरा, होली! रंग चाहे कम हो, इश्क बहुत है।”
Tere Ishq Main: आईफा में जाहिर की थी खुशी
हाल ही में आईफा 2025 के दौरान कृति सेनन ने इस फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा, “यह एक खूबसूरत फिल्म है और ऐसा कुछ है जो मैंने पहले कभी नहीं किया। प्रेम कहानियां मेरी पसंदीदा शैली हैं और आनंद सर इसे बहुत अनोखे अंदाज में पेश करते हैं। धनुष के साथ काम करना भी मेरे लिए बेहद रोमांचक है।”
Tere Ishq Main: धनुष फिर दिखेंगे इश्क के रंग में
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की घोषणा रांझणा की 10वीं वर्षगांठ पर की गई थी। निर्देशक आनंद एल राय ने कहा, “रांझणा मेरे दिल के बहुत करीब है और इसे दर्शकों से जो प्यार मिला, वह बेहद खास है। धनुष के साथ हमारी अगली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को पेश करने के लिए इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था।”
फिल्म के टीजर में धनुष हाथ में मोलोटोव कॉकटेल लेकर अंधेरी गलियों में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में उनका दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है — “पिछली बार तो कुंदन था, मान गया। पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?”
धनुष ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साह जताते हुए लिखा, “हर हर महादेव! मेरी अगली हिंदी फिल्म।” फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, खासकर कृति और धनुष की जोड़ी देखने के लिए। ‘तेरे इश्क में’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।