Tendu Patta Kharidi In CG
संदीप अग्रवाल, पेंड्रा
Tendu Patta Kharidi In CG : पेंड्रा : छत्तीसगढ़ में हरा सोना के नाम से पहचाना जाने वाला तेंदूपत्ता इस वर्ष संग्राहकों को ज्यादा मुनाफा देगा, इस वर्ष 5500 रूपये प्रति मानक बोरा खरीदी का रेट होने की वजह से फड़ों में तेंदूपत्ता बेचने वाले संग्राहकों की कतार लगी है
Bhopal Breaking : भीषण गर्मी का कहर, 14 चौराहों पर आधी होगी Traffic Signal की टाइमिंग
Tendu Patta Kharidi In CG : तो मरवाही वन मंडल में तेंदूपत्ता की खरीदी का लक्ष्य 22 हजार मानक बोरा का मिलने पर अब तक 20 हजार 545 मानक बोरा की खरीदी की जा चुकी है। तो वही तेंदूपत्ता संग्राहकों को फड़ में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा छलने का भी काम किया जा रहा
और फड़ मुंशी के द्वारा प्रति सैकड़े के पीछे सरा के नाम पर 5 गड्डी अतिरिक्त वसूल लिया जाता है.जिससे आदिवासी संग्राहक अपने आप को छला महसूस करते हैं।
दरअसल पिछले वर्ष 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से तेंदूपत्ता की खरीदी की जाती थी। लेकिन इस वर्ष से 1500 रुपए कीमत बढ़ाकर 5500 रुपए हो गई है। जिसका सीधा फायदा संग्राहकों को मिल रहा है
Tendu Patta Kharidi In CG
और 16 समितियों के माध्यम मरवाही वन मंडल में तेंदूपत्ता की खरीदी की जा रही है तो खरीदी की जाने वाली फड़ो में आदिवासी संग्राहकों से अतिरिक्त तेंदूपत्ता की वसूली भी फड़ मुंशी के द्वारा की जाती है जिससे संग्राहक परेशान हैं।
Bemetara Blast Update : बेमेतरा ब्लास्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना….
संग्राहकों को मुनाफा देने वाला यह तेंदूपत्ता फड़ मुंंशियों व ठेकेदारों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है, चिलचिलाती धूप में पसीने से तरबतर होने के बाद तेंदूपत्ते का संग्रहण कर ग्रामीण फड़ पहुंचते हैं।
यहां उनसे नियमों को दरकिनार कर सरा के नाम पर फड़ में मौजूद कर्मचारियों द्वारा तेदूपत्ता की पांच गड्डी अधिक ले लिया जाता है। इससे संग्राहकों को क्षति उठानी पड़ रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.