Tejas Fighter Jet Crashed
Tejas Fighter Jet Crashed: नई दिल्ली: दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एरियल डिस्प्ले करते हुए हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में विंग कमांडर नमन स्याल की मौके पर ही मौत हो गई। कांगड़ा जिले के नगरोटा बंगवा के पटियालकड़ गांव के रहने वाले 37 वर्षीय नमन कोयंबटूर में तैनात थे और पिछले छह दिनों से दुबई में आयोजित इस प्रतिष्ठित एयर शो में हिस्सा ले रहे थे। यह दूसरी बार है जब तेजस विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में हुए हादसे में पायलट सुरक्षित निकल आए थे, लेकिन इस बार पायलट कैनॉपी से बाहर नहीं आ सका।
Tejas Fighter Jet Crashed: परिवार के अनुसार, दुबई में औपचारिकताएं पूरी करते ही नमन स्याल का पार्थिव शरीर सोमवार या मंगलवार तक भारत पहुंच जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। उनकी पत्नी, जो वायुसेना में ग्राउंड ऑफिसर हैं, और 10 वर्षीय बेटी गहरे सदमे में हैं। गांव में माहौल शोकाकुल है और देश में भी शोक की लहर फैल गई है।
Tejas Fighter Jet Crashed: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुआ। तेजस ने लगभग आठ से नौ मिनट तक उड़ान भरी और कुछ चक्कर लगाने के बाद अचानक नीचे झुक गया। देखते ही देखते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसे के बाद काले धुएं का गुबार लंबे समय तक आसमान में छाया रहा। मौके पर मौजूद आपात टीमें तेजी से हरकत में आईं और दो घंटे बाद एयर शो दोबारा शुरू किया गया।
Tejas Fighter Jet Crashed: वायुसेना ने घटना की गहन जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है, जो उड़ान प्रोफाइल, तकनीकी खामियों, मौसम और अन्य सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करेगी। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि तेजस ने अब तक कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी क्षमता साबित की है। ऐसे में दुर्घटना के सही कारणों का पता लगने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
Tejas Fighter Jet Crashed: भारत में विकसित यह आधुनिक फाइटर जेट मिग विमानों की जगह नए बेड़े में शामिल किया जा रहा है और तकनीकी रूप से काफी सक्षम माना जाता है। दुबई एयर शो में इसका प्रदर्शन भारत की उभरती रक्षा तकनीक का महत्वपूर्ण प्रतीक था। हादसे के बाद भारतीय रक्षा समुदाय, अंतरराष्ट्रीय एविएशन सेक्टर और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने विंग कमांडर नमन स्याल को श्रद्धांजलि दी और घटना को गहरी क्षति बताया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






