Teachers Day Special Story : रीवा : एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी की उसके पढ़ाए छात्र देश और दुनिया में नाम रोशन करे। आज हम बात कर रहे है
ऐसे ही सैनिक स्कूल के एक रिटायर्ड शिक्षक राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आर के शुक्ल की जिनके पढ़ाए हुए दो छात्र आज देश के सर्वोच्च शिखर पर है एक छात्र सेना प्रमुख उपेंद्र दुवेदी है
तो दूसरे छात्र नौसेना के चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी है इसके अलावा इनके पढ़ाए कई और ऐसे छात्र है जो देश और विदेश में अलग अलग जगहों पर बड़े पदों पर आसीन है।
किसी भी छात्र के उज्जवल भविष्य और उसकी कामयाबी में जितना बड़ा योगदान उसके परिवार या आसपास के लोगों का होता है उससे कही ज्यादा श्रेय जाता है उसके शिक्षक को।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा उत्तरी दिल्ली….
एक शिक्षक की उचित शिक्षा ही छात्र के सफल कैरियर की नीव होती है जिस प्रकार एक बच्चे के जीवन में माता-पिता का स्थान सबसे ऊंचा होता है ठीक ऐसे ही एक छात्र के जीवन में शिक्षक का स्थान श्रेष्ठ होता है।
हम बात कर रहे है रीवा सैनिक स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक राधाकांत शुक्ल की जिन्होंने अपने छात्रों को वो शिक्षा दी जिससे उनका भविष्य संवर जाए उन्होंने छात्रों के साथ कठिन मेहनत की जिसका नतीजा है
की उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश और विदेशों में बड़े पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे है। आर के शुक्ला के पढ़ाए दो छात्र आज देश के शिखर पर है। जनरल उपेंद्र दुवेदी आर्मी चीफ है
और इन्ही के पढ़ाए हुए दूसरे छात्र एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना के चीफ है। आर के शुक्ल खुद भी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित है
2004 में उन्हे राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक देकर सम्मानित किया गया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.