
Teacher Honor Ceremony
Teacher Honor Ceremony : रायपुर राज भवन में आज राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री व राज्यपाल में शिक्षकों का सम्मान किया,,,,,
प्रदेश भर से 55 शिक्षकों का विशेष सम्मान इस समारोह में किया गया,,,, इस अवसर पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का सम्मान करने के साथ-साथ शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही,,,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,,, भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्व सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को किया याद,,,
आर्यभट्ट नागार्जुन का किया जिक्र,,,सीएम ने कहा_इंटरनेट की दुनिया में ज्ञान भले ही एक क्लिक पर उपलब्धि होता है लेकिन अनुभव पूर्ण ज्ञान जीवन जीने की कला उत्तम शैली केवल विद्यालयों में शिक्षक के जरिए ही संभव है,,,,
लोकल से ग्लोबल तक शिक्षा की बात मुख्यमंत्री ने कही,, कहा 18 स्थानीय भाषाओं में छग में पढ़ाई की शुरुआत की है,,,क्षेत्र में शिक्षक लगातार काम कर रहे हैं और बच्चों की नीव तैयार कर रहे हैं,,,
Teacher Honor Ceremony
नक्सलवाद का अंधियारा छटने से बस्तर में अब शिक्षा का नया उजाला फैल रहा है,,,रोबोटिक और एआई शिक्षा का भी आरंभ किया गया है,,,
राज्यपाल रामेन डेका ने कहा कि समाज में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है,,,पहले के पढ़ाने के तरीके और अब के पढ़ाने तरीके में बहुत अंतर है,,,
हर क्षेत्र में बदलाव लगातार हो रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं,,,नई शिक्षा नीति को लेकर भी
समग्र रूप से बेहतर बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है,,,
Telangana Breaking : नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर….
समाज में बदलाव लाने और देश में सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका होती है,,,माता-पिता एक बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक द्वारा उसे बच्चों को उज्जवल भविष्य प्रदान की जाती है,,
जीवन के हर कदम में हमारे साथ खड़े रहने वाले शिक्षक होते हैं,,, पढ़ाने ने के दौरान बच्चों को नैतिक शिक्षा
अनिवार्य_है
https://www.youtube.com/watch?v=CLXU1A7YD9I