
Raipur News: टाटीबंध के कन्हेरा हाईवे पर मंगलवार को एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छह गौवंश की मौत हो गई। यह हादसा एक भारी वाहन (ट्रक) की चपेट में आने से हुआ। इस घटना से चार दिन पहले भी इसी हाईवे पर चार गौवंश की मौत हो चुकी थी, जब उन्हें भी एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे औरहाईवे पर चक्का जाम किया। यह घटना कोई एक बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में गौवंश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है।
Raipur News: इस संबंध में बजरंग दल पहले भी रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू से निवेदन कर चुका है। चुनाव से पहले विधायक ने गौशाला का निर्माण कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस वादे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।बजरंग दल ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।