नई दिल्ली: टीवी जगत के मशहूर अभिनेता तरुण खन्ना ने एक ही किरदार को 11 अलग-अलग शो में निभाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। वह फिर से भगवान शिव के रूप में सोनी सब टीवी के शो ‘वीर हनुमान – बोलो बजरंग बली की जय’ में नजर आएंगे। पिछले 9 वर्षों में यह उनका 11वीं बार भगवान शिव का किरदार निभाने का मौका है। तरुण इस प्रोजेक्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं।
पिछले साल उन्होंने कलर्स टीवी के शो ‘शिव शक्ति’ में भगवान इंद्र का किरदार निभाया था। तरुण ने इस भूमिका को भी बेहतरीन तरीके से निभाया था, लेकिन वह भगवान शिव के किरदार से इतने जुड़े हुए हैं कि दर्शक उन्हें इस भूमिका में ही देखना पसंद करते हैं।
तरुण खन्ना ने इससे पहले भी कई टीवी शो में भगवान शिव का किरदार निभाया है, जिनमें ‘जय संतोषी मां’ (2015), ‘कर्मफल दाता शनि’ (2016), ‘परमवीर श्री कृष्ण’, ‘राधा कृष्णा’, ‘राम सिया के लव कुश’, ‘नमः’ और ‘देवी आदि पराशक्ति’ जैसे शो शामिल हैं। अब वह एक बार फिर भगवान शिव के रूप में नजर आने वाले हैं।
इस शो में तरुण के साथ माहिर पांधी हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे। यह माहिर का पहला पौराणिक शो है और वह इस भूमिका में जमकर मेहनत कर रहे हैं। ‘वीर हनुमान – बोलो बजरंग बली की जय’ शो जल्द ही सोनी सब टीवी और ओटीटी ऐप सोनी लिव पर ऑन एयर होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.