
Tarsem singh murder case : नानकमत्ता डेरा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड में पूर्व आईएएस अधिकारी समेत 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
मुन्ना अंसारी
Tarsem singh murder case : नानकमत्ता : नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।गौरतलब है कि 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Tarsem singh murder case : बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, वारदात के वक्त बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा हर गोविंद सिंह रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को आरोपी बनाया गया है। इधर डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.