
Tarsem Murder Case : तरसेम हत्याकांड के आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित....
मुकेश मंडल
रुद्रपुर उधम सिंह नगर
Tarsem Murder Case : रुद्रपुर : उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता में हुए 6 दिन पहले बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रूपये से इनाम की राशि बढ़ा कर 50-50 हजार रूपये कर दी है। छह दिन पहले नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की
Tarsem Murder Case : गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस 6 राज्यों में 12 टीम दबोचने के लिए लगी हुई है। मगर अभी तक बाबा तरसेम के हत्यारों तक कानून के हाथ नही पहुँच पाए है।
जानकारी के अनुसार के अनुसार गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को लंगर हॉल के परिसर में सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
इसी मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नानकमत्ता साहिब पहुंचे थे। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वारदात के आधार पर आरोपियों की पहचान सर्वजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी मियांविंड तरन तारन (पंजाब) और अमरजीत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सिहोरा बिलासपुर, रामपुर उत्तरप्रदेश के रूप में कर ली थी..
आरोपियों की गिरफ्तारी को एसआईटी टीम का गठन कर दिया था मगर 6 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद भी अभी तक हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.