
T20 World Cup
T20 World Cup : नई दिल्ली: एक साल पहले, 2024 में इसी तारीख को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को जश्न में डुबो दिया था और टीम इंडिया को 2007 के बाद पहली बार टी20 का विश्व विजेता बना दिया था। इस खास मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक भावुक इंटरव्यू में उस रात और फाइनल मुकाबले से जुड़ी कुछ यादगार बातें साझा की हैं।
T20 World Cup :“पूरी रात नहीं सो पाया था, पैर सुन्न हो गए थे”
जियो हॉटस्टार से बातचीत में रोहित ने बताया कि फाइनल मैच से पहले वह इतना घबराए हुए थे कि पूरी रात नींद नहीं आई। उन्होंने कहा, “13 साल बहुत लंबा वक्त होता है। ज्यादातर खिलाड़ियों का करियर भी 13 साल का नहीं होता। मैंने पिछली बार 2007 में वर्ल्ड कप जीता था और इतने सालों बाद एक और मौका मिला था। मैं सिर्फ वर्ल्ड कप के बारे में सोच रहा था। मैं घबराया हुआ था, मुझे अपने पैर तक महसूस नहीं हो रहे थे।”
T20 World Cup : फाइनल से पहले बेचैनी और घबराहट
रोहित ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे नींद खुल गई, जबकि टीम को 8:30 बजे स्टेडियम के लिए रवाना होना था। “मैं अपने कमरे से मैदान देख पा रहा था और सोच रहा था कि दो घंटे बाद मैं वहीं खड़ा रहूंगा जहां करोड़ों की उम्मीदें टिकी हैं। चार घंटे बाद तय हो जाएगा कि हम इतिहास रच पाए या नहीं। मैं बहुत नर्वस था, लेकिन मैंने इसे किसी पर जाहिर नहीं होने दिया।”
T20 World Cup : सूर्यकुमार यादव का कैच – जीत का टर्निंग पॉइंट
भारतीय कप्तान ने उस फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव द्वारा पकड़े गए डेविड मिलर के अविश्वसनीय कैच को निर्णायक क्षण बताया। उन्होंने कहा, “मैं लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार के ठीक सामने था। जब गेंद हवा में गई तो मुझे लगा वह छक्का जा रहा है, लेकिन सूर्या ने बाउंड्री के पास जिस तरह सजगता दिखाई और कैच पकड़ा, वह लम्हा भारत की जीत तय करने वाला था। अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली और सबकी सांसें थम गई थीं।”
T20 World Cup : अक्षर पटेल की पारी को बताया मैच बदलने वाली
मैच की शुरुआत में भारत ने जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे, जिससे ड्रेसिंग रूम में तनाव फैल गया था। लेकिन फिर अक्षर पटेल की 31 गेंदों में 47 रनों की अहम पारी ने मुकाबले का रुख मोड़ा। रोहित ने कहा, “बहुत से लोग अक्षर की पारी की चर्चा नहीं करते, लेकिन वह पारी बेहद अहम थी। उसने हमें वापस मुकाबले में ला खड़ा किया।”
T20 World Cup : 2011 के बाद पहली वर्ल्ड कप जीत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत भारत के लिए सिर्फ टी20 खिताब नहीं थी, बल्कि 2011 के बाद पहला आईसीसी विश्व कप खिताब भी था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न सिर्फ टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया।
T20 World Cup : एक साल बाद भी वो जोश बरकरार
अब जबकि इस ऐतिहासिक जीत को एक साल हो चुका है, टीम इंडिया और करोड़ों भारतीय फैंस के दिल में यह लम्हा आज भी ताजा है। रोहित शर्मा ने जिस जुनून और जिम्मेदारी के साथ टीम को नेतृत्व दिया, वह हमेशा यादगार रहेगा। यह दिन भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम पलों में हमेशा दर्ज रहेगा – 29 जून, जब टीम इंडिया दोबारा बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन।