
बिलासपुर: जिले में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है, जहां एक और मरीज की मौत हो गई है। मृतक महिला 31 अगस्त से सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी और शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 9 हो चुकी है।
साथ ही 5 नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मामलों की संख्या 159 तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक सरकंडा निवासी 60 वर्षीय प्रभावती नामक महिला को 31 अगस्त को शरीर में दर्द और बुखार के चलते सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। महिला का इलाज स्वाइन फ्लू वार्ड में चल रहा था, लेकिन शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई।