
Sushasan Tihar 2025
Sushasan Tihar 2025: रायपुर/अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में अम्बिकापुर में सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर जिलों की योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि “पेशियों की बार-बार तारीखें देना बंद करें, फील्ड में सक्रियता दिखाएं और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करें।” उन्होंने कहा कि जिन जिलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा, उन्हें राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
Sushasan Tihar 2025: विकसित छत्तीसगढ़ के लिए टीम भावना से करें कार्य – मुख्यमंत्री
सीएम साय ने अधिकारियों से कहा कि वे वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में टीम वर्क की भावना से काम करें। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण में राज्यभर से 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका समाधान दूसरे चरण में किया गया। अब तीसरे चरण में वे स्वयं जिलों का दौरा कर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं।
Sushasan Tihar 2025: जनता के प्रति जवाबदेही को प्राथमिकता दें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य जिला अधिकारियों से कहा कि वे जनता के सेवक हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण, अवैध रेत खनन पर सख्ती, और पेशियों की अनावश्यक देरी पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए।
Sushasan Tihar 2025: बुनियादी जरूरतें हों प्राथमिकता में
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि:
-
पेयजल संकट की स्थिति में तत्काल समाधान हो।
-
तालाबों को सूखने से बचाने और जल स्रोतों की सुरक्षा पर गंभीरता से काम हो।
-
किसानों को बारिश पूर्व खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बन रही सड़कों, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की नियमित समीक्षा करने को कहा।
Sushasan Tihar 2025:स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर तैयारी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने गर्मी और बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों एवं सांप काटने की घटनाओं को लेकर अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं और एंटी-स्नेक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Sushasan Tihar 2025: वनाधिकार, अतिक्रमण और सीमावर्ती मामलों पर सख्ती
सीएम साय ने वनाधिकार पट्टों की संयुक्त समीक्षा (राजस्व, आदिवासी विकास और वन विभाग द्वारा) कराने के निर्देश दिए, ताकि केवल पात्र हितग्राहियों को ही पट्टा मिले। उन्होंने अवैध पट्टा धारकों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सीमावर्ती जिलों में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
Sushasan Tihar 2025:बैठक में मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज, विधायकगण राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, भैयालाल राजवाड़े, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक झा, और सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं जशपुर के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.