Surya Kiran Aerobatic Show
Surya Kiran Aerobatic Show: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर नवा रायपुर का आसमान गुरुवार को रोमांच और गर्व से भर उठा, जब भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने शानदार एयर शो पेश किया। सेंध तालाब के ऊपर आयोजित इस कार्यक्रम में नौ हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए अद्भुत फॉर्मेशन दिए। टीम ने आसमान में ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे शानदार आकार बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Surya Kiran Aerobatic Show: इस अद्भुत प्रदर्शन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया, जबकि टीम में शामिल स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, के लिए यह अवसर बेहद खास रहा। उन्होंने कहा कि अपने राज्य की धरती पर प्रदर्शन करना उनके लिए गर्व का क्षण है। वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों को प्रत्येक करतब की जानकारी दी।
Surya Kiran Aerobatic Show: एयर शो के दौरान आसमान में गूंजते इंजनों की आवाज़ और फाइटर जेट्स के करतबों ने माहौल को जोश से भर दिया। हजारों दर्शकों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा कर गर्व और उत्साह व्यक्त किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






