Suresh Raina and Shikhar Dhawan
Suresh Raina and Shikhar Dhawan: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्ति जब्त कर दी है। एजेंसी ने दोनों की कुल 11.14 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को सीज किया है। इस कार्रवाई के तहत शिखर धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और सुरेश रैना के 6.5 करोड़ रुपये मूल्य के म्युचुअल फंड को जब्त किया गया है।
Suresh Raina and Shikhar Dhawan: ED ने बताया कि यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत की गई है। एजेंसी के मुताबिक, दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने इस वेबसाइट का प्रचार करने के लिए विदेशी संस्थाओं और कुछ सहायक कंपनियों के साथ विज्ञापन संबंधी करार किए थे। जांच में यह भी सामने आया कि इस मामले में युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत अन्य पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हो सकते हैं।
Suresh Raina and Shikhar Dhawan: सट्टेबाजी के इस मामले में एजेंसी ने अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हजारा से भी पूछताछ की है। 1xBet खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट के रूप में प्रमोट करती है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सट्टा खेल सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






