
Surajpur Murder Update : सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा अपडेट
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Surajpur Murder Update : सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा अपडेट
सूरजपुर : Surajpur Murder Update : सूरजपुर जिले के खड़गांव चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत केरता के डूबका पारा में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।
अब तक 22 आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी संतोष महतो ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जमीन विवाद बना हत्या का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड का कारण जमीन विवाद था। परिवार के तीन सदस्यों को बेरहमी से मार डाला गया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को पकड़ा है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह घटना जमीन विवाद के कारण होने वाली हिंसा और बढ़ते अपराधों की गंभीरता को दर्शाती है। स्थानीय प्रशासन से जल्द न्याय दिलाने और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।