
Surajpur Breaking : जमीन विवाद के चलते तीन लोगों की बेरहमी से हत्या...
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के खड़गावा चौकी क्षेत्र के केरता पंचायत के डूबका पारा में जमीन विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों में बसंती टोप्पो (53), नरेश टोप्पो (31), और माघे टोप्पो (60) शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मृतक परिवार ने दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट में लगभग साढ़े सात एकड़ जमीन का मुकदमा जीता था। शुक्रवार को यह परिवार खेत की जुताई करने के लिए वहां पहुंचा था, तभी करीब 30-40 की संख्या में आरोपी वहां पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी हत्या कर दी गई।
आरोपी जगरनाथपुर और केरता गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।