
Sukma News
Sukma News : सुकमा : सुकमा जिले में आज भी कई गांव ऐसे है जंहा बरसात के समय मे पहुंचना काफी दिक्कतों भरा होता है,या तो ग्रामीण मिलों दूर जा कर पुल के सहारे दूसरे गाँव जाते है
या फिर जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते देखे गए है,कई बार बर्तन का सहारा लेकर भी ग्रामीणों को नदी पार करते देखा गया है,ऐसे ही चिंतलनार थाना क्षेत्र में ग्रामीण नाले को पार करने के लिए परेशान नजर आ रहे थे
उसी समय सर्चिंग पर निकले जवानों का आना हो गया,और जवानों ने अपनी रस्सी नाले के दोनों छोर पर बाँध नाले को पार करने लगे,ग्रामीणों ने भी उनके जैसे नाले को पार करने की इच्छा जताई
Sukma News
जिसके बाद जवानों ने सभी ग्रामीणों को रस्सी में सहारे नाले को पार कराया,जिससे ग्रामीणों में जवानों के प्रति और सम्मान बढ़ गया,ऐसे ही सुकमा जिले के अंतर्गत कई स्थानों पर पुलिस ग्रामीणों की मदद करती है
नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के साथ साथ ग्रामीणों की समस्या का समाधन भी।पुलिस का काम होता है,इस प्रकार पुलिस ने मानवता का परिचय दिया