
Sukma News : सुकमा : सुकमा जिला के तोंगपाल गाँव मे एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई जिसको सुनने वाले काफी हैरान है,एक आदिवासी महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया,
सभी बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ बताये जा रहे है,ये महिला तोंगपाल के जैमेर गाँव के सरपंच की पत्नी है,जिसे कुछ दिन पहले प्रसव पीढा होने पर जगदलपुर के निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया,जंहा सोनोग्राफी में 3 बच्चे होने की बात कही गयी,लेकिन जब आपरेशन कर बच्चों को निकाला गया,तो महिला के कोख में 4 बच्चे होने की
Sukma News
जानकारी मिली,सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ और है परिवार में भी खुशी का माहौल है,बहुत समय से सरपंच के घर पर बच्चे न होने का दुख था,ऊपर वाले ने
Raipur Tatibandh Crime : बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी….
उनकी सुनी और वर्षो की मन्नत एक साथ पूरी कर दी,जंहा परिजन एक बच्चे के लिए खुश हो रहे थे उनके यंहा 4 नँन्हे मेहमान का आगमन हुआ