
Sukma News
Sukma News
Sukma News : सुकमा : देर शाम आयी तूफान ने सुकमा के मारिपारा के ग्रामीणों की उड़ाई छत, आशियाना उजड़ जाने से ग्रामीणों ने भोजन भी नही किया,सुबह अपने घरों को बनाने में जुट गए,
Sukma News : सुकमा जिला मुख्यालय के छिंदगढ़ ब्लॉक के मारिपारा गाँव मे कल देर शाम बहुत ही तेज तूफान आई, जिसमें गांव के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के छत टूट गए, ग्रामीणों ने बताया देर शाम 6:00 बजे से मौसम खराब होने लगा था
जिससे ग्रामीण अपने घरों के अंदर घुस गए, थोड़ी देर बाद ऐसा तेज तूफान आया जिसमे आधे से ज्यादा गाँव को ही तबाह कर दिया,सैकड़ो पेड़ गिर गए, दर्जनों घरों के छत उड़ गए, खपरो वाले घरों पर पेड़ गिर गए, ग्रामीण रात से ही बिना भोजन किये घर पर सो गए,
और सुबह उठते ही अपने घरों की सफाई एवं छतों को बनाने में जुड़ गए, सुबह 6:00 एक ग्रामीण ने इस तूफान की वीडियो भेजी, जिसके बाद हमारी टीम गांव पहुंची, जहां पहुंच कर देखा कि गांव के पहुंचने के रास्ते से लेकर हर मोहल्ले में बड़े-बड़े पेड़ तूफान से गिर गए हैं,
Sukma News
वहीं कितने ग्रामीणों के घरों के छत उड़ गए हैं, और कई के घरों पर पेड़ गिरे, ग्रामीणों ने बताया की एक 12 वर्ष की बच्ची तूफान में चोटिल हो गई, जो घर पर आराम कर रही थी, तूफान आने से घर की छत तोड़कर बच्ची को लगी जिससे बच्चे चोट लगी, इस तूफान की जानकारी
Parliament Controversy : संसद में मूर्तियों का स्थान बदलने पर जमकर बवाल….
पटवारी को दे दी गई थी,लेकिन सुबह 10:00 बजे तक कोई भी जवाबदार अधिकारी गांव पहुंचकर गांव के हालात को देखने नहीं आया, वही गांव से तहसीलदार साहब को फोन करने पर उन्होंने कहा इसकी जानकारी मुझे नही थी,मैं जल्द पटवारी को भेज ग्रामीणों को
मुआवजा की जानकारी भेजने को कहता हूं, अब देखने की बात यह है कि ग्रामीणों की इन समस्या को कैसे जवाबदार अधिकारी भरपाई करते हैं, या ग्रामीण अपनी समस्या से खुद मेहनत कर इस आपदा को स्वीकार करते हुए अपनी समस्याओं का समाधान करेंगे,बाकी एक
चीज ग्रामीणों की भी तारीफे काबिल थी, उन्होंने जाते वक्त गिरे हुए पेड़ों को वापस आते तक रास्तों से हटकर गांव के आने जाने वाले रास्तों को सही कर दिया,