Sukma IED blast: सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर IED ब्लास्ट, एरिया डॉमिनेशन पर निकले CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर भेजा गया रायपुर
Sukma IED blast: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के फूलबगड़ी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर लगभग 1:45 बजे गोगुंडा के जंगल पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आने से CRPF की 74वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
Sukma IED blast: घटना उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बल इलाके में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकले थे। बताया जा रहा है कि जवान फिरोज खान जैसे ही पगडंडी से आगे बढ़ा, अचानक जमीन के नीचे दबे प्रेशर IED पर पैर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ।
Sukma IED blast: घटना के बाद घायल जवान को तत्काल साथी जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को तत्काल हेलिकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा गया। आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






