
Sukma Breaking : 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर....लाखों का इनाम था घोषित
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Sukma Breaking : 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर....लाखों का इनाम था घोषित
सुकमा : Sukma Breaking : सुकमा में बड़ी सफलता के तहत दो महिलाओं सहित 9 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
नक्सली घटनाओं में संलिप्तता
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली बुर्कापाल घटना सहित दर्जनों अन्य हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
पुलिस दबाव और सरकारी योजनाओं का असर
सरकार की नियद नेल्ला नार योजना और नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना ने नक्सलियों पर दबाव बढ़ा दिया, जिससे वे मुख्यधारा में लौटने को मजबूर हुए।
एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण
सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने इन नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने इस कदम को माओवादी गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है। सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।